

बीकानेर:आंधी-बारिश ने तपिस व गर्मी पर लगाया ब्रेक…आज भी कमोबेश मौसम ऐसा ही
बीकानेर अबतक. 12 मई
बीकानेर। बीकाणा समेत राजस्थान में गर्मी के आगाज के साथ ही आने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण बीकानेर समेत प्रदेश के अनेक हिस्सों में बरसात व आंधी ने तपिस व गर्मी पर ब्रेक सा लगा दिया है। जिसकी वजह से लोग गर्मी से राहत महसूस कर रहे है।
दो दिन पहले तक बीकानेर में प्रचण्ड गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए थे, किंतु उसके बाद लगातार बीकानेर में हो रही बरसात व आंधी की वजह से तापमान में गिरावट आने से तपिस व गर्मी पर काफी हद तक ब्रेक सा लगा है। बीकानेर में शनिवार दोपहर बाद मौसम में आए अचानक बदलाव की वजह से आसमां बादलों से घटाटोप हो गया। शाम होते-होते बीकाणा समेत बीकानेर के श्रीकोलायत, नोखा, लूणकरनसर व श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में तेज अंधड़ व आंधी के बीच कहीं-कहीं अच्छी तो कहीं-कहीं हल्की बरसात हुई है। जिसकी वजह से तापमान में गिरावट आई है। हालांकि रविवार को भी आसमां पूरी तरह से साफ रहा तथा धूप निकली, किंतु सूर्यदेव अपना पूरा प्रकोप नहीं दिखा पा रहे है।
रविवार को बीकानेर में अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि बीती रात हुई बारिश की वजह से वातावरण में आद्र्रता 26 प्रतिशत हो गई है। जबकि बीकानेर में आज भी 16 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से रूक-रूककर तेज हवा चल रही है। मौसम विभाग व जानकारों के मुताबिक रविवार को भी बीकानेर में बादळवाही का सिलसिला जारी रहेगा। जो कि अगले तीन-चार दिनों तक चलेगा। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि आज भी मौसम के हालात कमोबेश कल जैसे रहने वाले है यानी लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm