बीकानेर: दलित युवक को उठाकर सूनसान जगह ले गए बदमाश, की मारपीट
बीकानेर अबतक. 12 मई
बीकानेर। एक दलित युवक को उठाकर ले जाने व उसके साथ मारपीट करने का मामला श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। पीडि़त मूलाराम मेघवाल पुत्र गणपतराम है। जो कि लालमदेसर बड़ा गांव का रहने वाला है। पीडि़त ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में देते हुए बताया कि वह अपनी बाइक पर बाड़ेला गांव की रोही से जा रहा था। आरोप है कि बाड़ेला गांव निवासी बदलेवा राम व उसके एक अन्य साथ्ी ने उसका रास्ता रोका तथा उसकी मोटर साइकिल के साथ तोडफ़ोड़ की। आरोप है कि आरोपी उसको उठाकर सूनसान स्थान पर लेकर गए। जहां उसके साथ मारपीट की तथा उसको जातिसूचक गालियां निकाली। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm