बीकानेर में करंट लगने से चाचा-भतीजे की मौत
बीकानेर अबतक. 11 मई
बीकानेर। बीकानेर के छत्तरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में खेत में काम करते वक्त करंट लगने से चाचा-भतीजे की मौत होने की खबर निकलकर सामने आ रही है। मृतक टीकूराम मेघवाल (40) व लेखराम मेघवाल (27) बताए जा रहे है। जो कि रिश्ते में चाचा-भतीजे है। बताया जा रहा है कि चाचा-भतीजा खेत में काम कर रहे थे। अचानक बिजली चालू होने की वजह से करंट की चपेट में आए ये दोनों चाचा-भतीजा गंभीर रूप से झुलस गए। इनको तुरंत बीकानेर के पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने इन दोनों को मृत घोषित कर दिया। उधर छत्तरगढ़ थाना पुलिस ने भी इस घटना की पुष्टि की है। दूसरी ओर इस वारदात के बाद परिजन भडक़ गए तथा एकबारगी स्थिति तनाव की हो गई थी। थानाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि ये दोनों अपने खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान करंट की चपेट में आ गए। उन्होंने बताया कि पूरा मामला तो जांच पड़ताल के बाद ही सामने आएगा।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm