बीकानेर: एक जने ने अपनी भाभी को उतारा मौत के घाट, बड़ा भाई-गंभीर घायल
बीकानेर अबतक. 11 मई
बीकानेर। बीकानेर से बड़ी खबर शेरुणा पुलिस थाना क्षेत्र से सामने आ रही है। जहां एक जने ने अपने भाई-भाभी पर जानलेवा हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि हमले में भाभी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि भाई का पीबीएम में इलाज चल रहा है। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया है।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक सांवतसर गांव निवासी सन्तोष विश्नोई ने शनिवार दोपहर तकरीबन बारह बजे के आसपास अपने भाई मोहनलाल विश्नोई व भाभी सुशीला पर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल हुई सुशीला ने दम तोड़ दिया। जबकि सिर में गंभीर चोटें आने की वजह से मोहनलाल को पीबीएम चिकित्सालय रैफर किया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm