बीकानेर आज अपना नगर स्थापना दिवस मना रहा : १८ विभूतियों को किया सम्मानित, घरों में परम्परागत रूप से बना खीचड़ा व इमलानी
बीकानेर अबतक. ०९ मई
बीकानेर। बीकानेर आज अपना ५३७ वां स्थापना दिवस मना रहा है। बीकानेर नगर स्थापना दिवस के मौके पर शहर में अनेक कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। वहीं परम्परागत रूप से लोगों ने अपने नगर स्थापना दिवस के मौके पर मौसम को ध्यान में रखते हुए अपने घरों में खीचड़ा व इमलानी का लुत्फ उठाया।
बीकानेर नगर के ५३७ स्थापना दिवस पर मुख्य समारोह जूनागढ़ के आगे बीकानेर नगर के संस्थापक राव बीकाजी की प्रतिमा स्थल के आगे आयोजित किया गया। राव बीकाजी संस्थान व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुए मुख्य समारोह में बीकानेर संभागीय आयुक्त वन्दना सिंघवी, जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि, एडीएम नगर उम्मेद सिंह रतनू, बॉलीवुड गायक राजा हसन समेत शहर की जानी-मानी हस्तियां अतिथि के रूप में मौजूद रही। बीकानेर नगर स्थापना दिवस के मौके पर राव बीकाजी संस्थान की ओर से बीकानेर जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली १८ विभूतियों को सम्मानित किया गया।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm