बीकानेर: दिनदहाड़े महिला के गले से सोने की चेन तोड़ फरार हुए बाइक सवार बदमाश
बीकानेर अबतक. 08 मई
बीकानेर। बीकानेर शहर में छीना झपटी का खेल बन्द होने का नाम नहीं ले रहा है। बीकानेर में एक बार फिर दिनदहाड़े मोटर साइकिल पर सवार होकर आए नकाबपोश बदमाश राह चल रही महिला के गले से सोने की चेन तोड़ कर फरार हो गए। बता दें कि पिछले चार दिनों में चेन स्नेचिंग की यह दूसरी वारदात है। इस आशय की रिपोर्ट पवनपुरी क्षेत्र निवासी उज्जवल गौड़ ने जेएनवीसी थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि वह मंगलवार को पैदल जा रही थी। इसी दौरान पीछे से मोटर साइकिल पर सवार होकर आए नकाबपोश बदमाश उसके गले से सोने की चेन तोड़ ले गए और उसको धक्का दे दिया। जब तक उसने शोर मचाया दोनों बदमाश देखते ही देखते आंखो से ओझल हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm