

बीकानेर के ग्रामीण अस्पताल भी हाईफाई एवं वातानुकूलित, चोर ले उड़े सामान
बीकानेर अबतक. 07 अप्रैल
बीकानेर। यह खबर अच्छी व सुखद है कि बीकानेर के ग्रामीण अंचल के अस्पताल भी वातानुकूलित होने के साथ हाईफाई होने लगे है, किंतु चोरों पर किसका जोर चलता है। बीकानेर के ग्रामीण अंचल की अस्पताल से चोर दो एसी, कूलर व सीसीटीवी कैमरा ले उड़े।
दरअसल, मामला जिले के कालू कस्बे के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का है। इस आशय की रिपोर्ट अस्पताल प्रभारी डॉ जितेन्द्र रॉयल ने अज्ञात चोरों के खिलाफ दी है। रिपोर्ट में बताया कि अज्ञात चोर अस्पताल में लगे दो एसी, कूलर व सीसीटीवी कैमरा चोरी कर ले गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm