बीकानेर: ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली सडक़ किनारे महिला पर पलटी, नीचे दबने से मौत
बीकानेर अबतक. 07 अप्रैल
बीकानेर। मंगलवार को ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली सडक़ किनारे खड़ी महिला पर पलट जाने तथा उसके नीचे दबने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल, मामला अनूपगढ़ का है। जहां गुने से लदी ओवरलोड ट्रोली आवारा पशु को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पलट गई। ट्रोली के पहिए के नीचे महिला आ जाने की वजह से वह घायल हो गई। उसको तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। दरअसल, हादसा गांव 15 ए का है। जहां मंगलवार को बस स्टैण्ड पर खड़ी इसी गांव की सुनीता बस का इंतजार कर रही थी। बताया जा रहा है कि आवारा पशु को बचाने के चक्कर में ट्रोली अनियंत्रित होकर सडक़ से नीचे उतर गई तथा वहां खड़ी सुनीता पर चढ़ गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर को छोडक़र चालक मौके से फरार हो गया। आसपास खड़े लोगों ने दो लोडर मंगवाकर तकरीबन एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रोली के नीचे दबी सुनीता को बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm