बीकानेर: घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट, अपहरण करने का प्रयास
बीकानेर अबतक. 06 मई
बीकानेर। बदमाशों ने एक घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट कर उसका अपहरण करने का प्रयास किया है। दरअसल, इस आशय की रिपोर्ट पीडि़ता ने अनूपगढ़ पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक चक 18 एपीडी में रहने वाला एक युवक उसका परिचित है। आरोप है कि पिछले दो महिने से वह तंग व परेशान कर रहा है। आरोप है कि 04 मई को आरोपी ने उसको फोन कर अपहरण करने की धमकी दी तथा शाम को उसके घर पर चक्कर लगाने लगा। आरोप है कि चार मई की शाम को सात बजे आरोपी एक महिला समेत दो-तीन अन्य के साथ उसके घर में घुस आया और उसका अपहरण करने का प्रयास किया। आरोप है कि आरोपितों ने उसके बाल पकडक़र घसीटा तथा उसे जातिसूचक गालियां निकाली। शोर सुनकर उसकी मां उसको छुड़ाने के लिए आई तो आरोपितों ने उसको जान से मार देने की नियत से उसका गला दबाया। रिपोर्ट के मुताबिक आरोपित नशा प्रवृति का है तथा अन्य लोग जब उसको छुड़ाने के लिए आए तो आरोपी ने पिस्तौल निकाल उनको भी डराया धमकाया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm