बीकानेर: कैम्पर गाड़ी को मारी टक्कर, मारपीट कर छीन ले गए रुपये, एक दर्जन लोग नामजद
बीकानेर अबतक. 06 मई
बीकानेर। मारपीट कर रुपये छीन ले जाने का मामला नाल पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। इस मामले में परिवादी ने एक दर्जन लोगों को नामजद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक चक 25 जेएमडी कावनी निवासी ओम सिंह उर्फ बाबू सिंह ने इस आशय की रिपोर्ट पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि 05 मई को वह अपने चाचा लक्ष्मण सिंह तथा उनके बच्चों को कैम्पर गाड़ी से मन्दिर के दर्शन कर वापस लौट रहा था। आरोप है कि कावनी गांव में आरोपियों ने उसकी कैम्पर गाड़ी को टक्कर मारी तथा दूसरी कैम्पर गाड़ी में सवार आरोपितों ने नीचे उतरकर उसके साथ मारपीट की तथा रुपये छीनकर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपित जीतू सिंह, छैलू सिंह, भवानी सिंह, सोहन सिंह,जीतू सिंह, अजय सिंह, छैलू सिंह, कान सिंह, महेन्द्र सिंह, शिवराज सिंह, मनोहर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm