बीकानेर: बस स्टैण्ड पर जान से मार देने की नियत से कैंची से किए वार
बीकानेर अबतक. 06 मई
बीकानेर। जान से मार देने की नियत से बस स्टैण्ड पर एक जने पर कैंची से वार करने का मामला बीकानेर के छत्तरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट छत्तरगढ़ वार्ड आठ निवासी नत्थूराम पुत्र पीरदान ने पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक 5 मई को वह छत्तरगढ़ बस स्टैण्ड पर खड़ा हुआ था। आरोप है कि आरोपी लक्ष्मीनारायण ने उसको जान से मार देने की नियत से उस पर कैंची से कई वार किए। जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm