

बीकानेर: लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक-युवती जा रहे थे पेश होने, बीच रास्ते में परिजन पकड़ ले गए
बीकानेर अबतक. 04 मई
बीकानेर। लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक-युवती पेश होने के लिए जा रहे थे, किंतु बीच रास्ते में ही परिजन उनको जबरदस्ती अपने साथ ले गए। इस आशय की रिपोर्ट जयपुर निवासी सुनीता नायक पत्नी सतपाल ने लडक़ी के परिजनों के खिलाफ थाने में दर्ज करवाई है।
दरअसल, मामला बीकानेर के महाजन पुलिस थाना का है। सुनीता नायक ने लडक़ी के ताऊ पालाराम, जीजा प्रेम कुमार, विनोद कामरेड, महेन्द्र समेत 20 लोगों के खिलाफ यह मामला दर्ज करवाया है। उसके मुताबिक लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले मुकेश व निकिता है। रिपोर्ट में बताया कि उसके रिश्तेदार लडक़ा मुकेश तथा लडक़ी निकिता अपने घर वालों को बिना बताए पिछले आठ-दस दिनों से उसके घर पर लिवइन शिलेशनशिप में रह रहे थे। इनके लिव इन रिलेशनशिप के रिश्ते को ध्यान में रखते हुए वह इनको एक निजी वाहन से संबंधित पुलिस थाने चुनावगढ़ में पेश करने के लिए लेकर जा रही थी। आरोप है कि जैतपुर टोलनाका के नजदीक आरोपी गाड़ी से पहुंचे तथा उसकी गाड़ी को रूकवाकर उससे उसका मोबाइल छीन लिया तथा मुकेश व निकिता को जबरन अपने साथ ले गए। आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौच की तथा उसके साथ बदतमीजी की। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm