बीकानेर: रात को बदमाश ने घर के बाहर खड़ी स्कूटी व बाइक को किया आग के हवाले
बीकानेर अबतक. 03 मई
बीकानेर। घर के बाहर खड़े वाहन भी सुरक्षित नहीं है। बीती रात को एक घर के बाहर खड़ी स्कूटी व मोटर साइकिल को बदमाश ने आग के हवाले कर दिया। सवेरे जब मालिक उठा तो दोनों वाहन जली अवस्था में मिले।
दरअसल, मामला श्रीकोलायत पुलिस थाना क्षेत्र का है। इस आशय की रिपोर्ट वार्ड 13 आदर्श कॉलोनी श्रीकोलायत निवासी किशनलाल ने पुलिस को दी है। रिपोर्ट में बताया कि 02 मई की रात को उसके घर के बाहर स्कूटी व मोटर साइकिल खड़ी थी। रात को अज्ञात बदमाश ने इन दोनों वाहन को आग के हवाले कर दिया। सवेरे उठा तो दोनों वाहन जली अवस्था में मिले। पुलिस ने रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm