बीकानेर: आये थे शादी करवाने के लिए, रुपये व गहने लेकर हुए फरार
बीकानेर अबतक. 02 मई
बीकानेर। शादी करवाने के लिए आए लोग ही घर से नगदी व सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। इस मामले में तीन महिलाओं समेत पांच जनों को नामजद किया गया है।
दरअसल, मामला कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र का है। यह मामला थाने में इस्तगासे के जरिए दर्ज किया गया है। शादी कराने के बहाने नगदी व गहने पार करने वाले आरोपी बाहर के रहने वाले है। पुलिस के मुताबिक इस्तगासे में जूनागढ़ राजीव मार्ग स्टेशन रोड निवासी हरिकिशन पंचारिया ने असम निवासी दीपाली डे पुत्री डीजू डे बंगाली, बुल्लू डे पत्नी डीजू डे, पंकज डे पुत्र डीजू डे, दीपाली की सहेली रंजूदास बंगाली एवं उत्तमदास बंगाली पर आरोप लगाया है। दरअसल, मामला 08 फरवरी 2024 का है। पीडि़त हरिकिशन पंचारिया ने इस्तगासे में बताया कि आरोपियों ने उसको शादी करवाने का झांसा दिया। किंतु शादी नहीं करवाई तथा आरोपी उसके रुपये तथा गहने लेकर फरार हो गए। पुलिस ने इस्तगासे के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm