बीकानेर: हादसे में हुई युवक-युवती की मौत, दोनों की टंकी से नीचे गिरने से मौत
बीकानेर अबतक. 02 मई
बीकानेर। निर्माणाधीन पानी की टंकी से नीचे गिरने पर युवक-युवती की मौत होने के समाचार सामने आए है। दरअसल, ये दोनों ही अलग-अलग मामलें है। पांचू पुलिस थाना क्षेत्र के स्वरूपसर गांव में अलग-अलग हादसे हुए है। जिसमें युवक-युवती की मौत हो गई। इस आशय की मर्ग रिपोर्ट मूंडवा नागौर निवासी भींयाराम ने पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक उसकी बेटी बाया (31) की निर्माणाधीन टंकी से नीचे गिरने से मौत हो गई। दूसरी ओर नागौर निवासी पूनाराम ने थाने में मर्ग रिपोर्ट दी है। जिसके मुताबिक उसके पुत्र कैलाश (31) की निर्माणाधीन टंकी से नीचे गिरने से मौत हो गई।

नहर में डूबने से युवक की मौत
बीकानेर अबतक. 02 मई
बीकानेर। बीकानेर जिले में बकरियों के चराने के लिए निकले युवक की नहर में डूबने से मौत हो गई। इस आशय की मर्ग रिपोर्ट मृतक के भाई चक 08 डीएल घेघड़ा निवासी रोशन खां ने छत्तरगढ़ पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक उसका भाई अल्लाद्दीन बकरियों को चराने के लिए गया हुआ था। जहां पानी पीते वक्त वह नहर में गिर गया। पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm