बीकानेर: अवर फॉर नेशन के बैनर तले तलाई में किया श्रमदान
बीकानेर अबतक. 29 अप्रैल


बीकानेर। लम्बे समय से अवर फॉर नेशन का चल रहा श्रमदान का सिलसिला जारी है। अवर फॉर नेशन के अध्यक्ष सीए सुधीश शर्मा तथा बीकानेर सेवा योजना के अध्यक्ष राजकुमार व्यास के नेतृत्व में गोपेश्वर बस्ती स्थित भादाणी तलाई में श्रमदान किया गया। श्रमदान के तहत तलाई की खुदाई तथा साफ-सफाई कर चमकाया गया। योजना की उपाध्यक्ष सीमा पारीक व सुमन ओझा ने बताया कि श्रमदान में पुरुषों के बराबर महिलाओं की भागीदारी रही। योजना के वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिलोक बिस्सा, पूर्व महामंत्री योगेश बिस्सा ने बताया कि श्रमदान के तहत तलाई की सीढिय़ों पर जमा कचरा व मिट्टी को हटाया गया तथा तलाई में उगी अनावश्यक झाडिय़ों आदि की सफाई की गई। इस मौके पर बीकानेर सेवा योजना की सचिव सरस्वती भार्गव, राजकुमार ओझा, छोटूलाल चूरा, जुगल किशोर ओझा, बद्रीदास जोशी, राधा श्री पुरोहित, पूजा प्रजापत, मदन ओझा, मास्टर मिलन भार्गव, योगेश सारस्वत, रामलाल, अर्जुन पांडिया, उमेश उपाध्याय ने श्रमदान में अपनी भागीदारी निभाई।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm