बीकानेर: मोटर साइकिल पर लिफ्ट देकर बुजुर्ग महिला को लूटा, दो दिनों में दूसरी वारदात
बीकानेर अबतक. 29 अप्रैल
बीकानेर। युवा पीढ़ी के नशा इस कदर हावी हो गया है कि युवा इसकी पूर्ति करने के लिए अपराध की ओर बढ़ रहे है। ताजा मामला बीकानेर संभाग के अनूपगढ़ में सामने आया है। जहां लगातार दो दिनों में बुजुर्ग महिलाओं को मोटर साइकिल पर लिफ्ट देकर उनके साथ लूट की वारदातें सामने आ रही है। शनिवार व रविवार लगातार दो दिन तक लूट की वारदातें हुई है। ताजा मामला रावला मंडी का है। गांव 7 केडी निवासी कस्तूरी (73) पत्नी रामकिशन बावरी ने बताया कि शनिवार को वह रावला से दवा लाने गई थी। गांव वापसी के वक्त रावला हैड के नजदीक खड़े युवक ने बाइक पर लिफ्ट देकर उसे गांव छोडऩे की बात कहीं और उसे बाइक पर बिठा लिया। रास्ते में सूनसान क्षेत्र में आरोपी ने उसके कानों में पहनी बाली तथा गले में पहना ओम छीन लिया तथा उसको नीचे गिराकर फरार हो गया।
इसी प्रकार की गांव गुजरी निवासी
भगवंती (55) पत्नी भाग सिंह बावरी दवा लेकर रविवार को पैदल ही अपने गांव आ रही थी। रावला गांव में मोड पर श्रीहनुमानजी मंदिर के नजदीक बाइक पर सवार मिले युवक ने उसको गांव छोडऩे की बात कहकर अपनी बाइक पर बिठा लिया। सूनसान जगह पर ले जाकर उसके कान की बाली, गले में पहना ओम तथा नगदी 5 हजार रुपये छीनकर फरार हो गया। पुलिस ने रिपोर्ट पर दो अलग-अलग मामलें थाने में दर्ज किए है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm