बीकानेर: धारदार हथियार से बोला हमला, रुपयों के लेन-देन का मामला
बीकानेर अबतक. 28 अप्रैल
बीकानेर। रुपयों के लेनदेन को लेकर एक युवक पर धारदार हथियार से हमला करने का मामला शेरुणा पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट दुलचासर निवासी रामकिशन नायक पुत्र मूलाराम ने पुलिस थाने में दी है। पुलिस को दी गई रिपोर्ट में रामकिशन ने दुलचासर निवासी गोविन्दराम जोशी पुत्र मुरलीराम पर आरोप लगाया है कि आरोपी ने रुपयों के लेनदेन को लेकर 27 अप्रैल को उस पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया तथा उसको जातिसूचक गालियां निकाली। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm