बीकानेर: मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंची महिला के गले से ले उड़ा सोने की चेन
बीकानेर अबतक. 23 अप्रैल
बीकानेर। देशनोक पुलिस थाना क्षेत्र में महिला के गले से सोने की चेन तोडऩे का मामला सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट श्रीगंगानगर जिले के 1579 होमलैण्ड निवासी सुमित्रा चौहान ने देशनोक पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि वह देशनोक स्थित मां करणी मंदिर में दर्शन के लिए आई थी। इसी दरम्यान मंदिर में अज्ञात उसके गले में पहनी सोने की चेन तोड़ ले गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm