

शादी में डांस करते-करते फायरिंग, छत पर बैठे मामा को लगी गोली, मौत
बीकानेर अबतक. 21 अप्रैल
बीकानेर। घर में शादी की खुशी इतनी अधिक थी कि सभी लोग झूम रहे थे, नाच रहे थे, इसी दौरान हुई हर्ष फायरिंग के दौरान गोली युवक को लगी। उसकी मौत हो गई। थोड़ी देर पहले तक जो घर में शादी का माहौल व खुशियां थी। वह अब मातम में बदल गई। दरअसल, मामला राजस्थान के धौलपुर क्षेत्र के राजाखेड़ा में अम्बरपुर का है। युवक अपनी भांजी के लडक़े के लग्न-टीके में शामिल होने आया हुआ था और छत पर बैठा था। मामला धौलपुर जिले के राजाखेड़ा उपखंड के अम्बरपुर गांव का है। पुलिस के मुताबिक गिर्राज सिंह पुत्र परमाराम निवासी अंगूठी थाना जगदीशपुरा (आगरा) ने रिपोर्ट दी है, जिसमें बताया कि उसका छोटा भाई कमल (46) अपनी भांजी के लडक़े के लग्न टीके में अम्बरपुर आया था। रात 2.30 बजे समारोह में डीजे पर नाचते हुए गांव के राजवीर (28) पुत्र नेकराम ने देशी के कट्टे से 2-3 फायर किए। इस दौरान छत पर बैठे मेरे छोटे भाई के कमर में गोली लग गई। मेरे रिश्तेदार पप्पू और उसके परिवार वालों ने हमें घटना की जानकारी नहीं दी। अन्य रिश्तेदार से हमें घटना का पता चला तो हम अम्बरपुर पहुंचे। हम कमल को शमशाबाद में एक अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने हमें कार्रवाई के लिए राजाखेड़ा जाने के लिए कहा।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm