

बीकानेर: श्रीहनुमान जयंती 23 को, बालाजी मंदिरों में जोरशोर से चल रही है तैयारियां
बीकानेर अबतक. 21 अप्रैल
बीकानेर। इस बार श्रीहनुमान जन्मोत्सव विशेष होगा। चैत्र शुक्ल पूर्णिमा पर 23 अप्रैल को मंगलवार के दिन चित्रा नक्षत्र और वज्र योग में श्रीहनुमानजी का प्राकट्योत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। बताया जा रहा है कि हनुमानजी का जन्म मंगलवार की पूर्णिमा के दिन चित्रा नक्षत्र में ही हुआ था। इसलिए इस बार यह अवसर विशेष रहेगा। इस बार हनुमान जयंती संकट मोचक और मंगलकारी रहने वाली हैं। 23 अप्रैल को तडक़े 3.25 बजे पूर्णिमा तिथि लग जाएगी, जो 24 अप्रैल को सुबह 5.18 रहेगी। दूसरी ओर श्रीहनुमान जयंती को लेकर सालासर, पूनरासर, बीकानेर स्थित बड़ा हनुमानजी मंदिर समेत सभी श्रीहनुमान मंदिरों में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। श्रीहनुमान जयंती के दिन मंदिरों व घरों में भी अनेक कार्यक्रम व अनुष्ठान होंगे।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm