बीकानेर में टैक्सी चालक ने ग्राहक के साथ की मारपीट, टैक्सी चढ़ाने का किया प्रयास
बीकानेर अबतक. 20 अप्रैल
बीकानेर। हमारे यहां कहा जाता है कि ग्राहक ‘देव तुल्य’ होता है, किंतु बीकानेर शहर में तो एक टैक्सी चालक ने इस उक्ति के विपरीत जाकर अपने ही ग्राहक को पीट डाला, बल्कि उस पर टैक्सी चढ़ाने का प्रयास किया। इस आशय का आरोपी पीडि़त ग्राहक ने टैक्सी चालक पर लगाते हुए उसके खिलाफ सदर पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है।
कालू पुलिस थानान्तर्गत कागासर गांव निवासी राकेश पुत्र गोरखाराम ने पुलिस को बताया कि कल यानी 19 अप्रैल की शाम को उसने जूनागढ़ से हल्दीराम की प्याऊ, जयपुर रोड जाने के लिए एक टैक्सी किराए पर ली। आरोप है कि चालक जूनागढ़ से रवाना होकर म्यूजियम सर्किल तक पहुंचा कि उसकी किसी बात को लेकर उससे बहस हो गई। बहस इतनी अधिक बढ़ गई कि आवेश में आकर टैक्सी चालक ने टैक्सी से डंडा निकाल लिया तथा डंडे से उसके साथ मारपीट की। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने उसको बचाने का प्रयास किया, किंतु टैक्सी चालक ने टैक्सी उपर चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ी, चालक की मौत
बीकानेर। कैंटर के अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ जाने की वजह से चालक की मौत हो गई। इस आशय की मर्ग रिपोर्ट गुजरात निवासी वाघसंगजी ने महाजन पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक वह अपने मित्र परबत जी गेनाजी के साथ कैंटर में जा रहा था। जैतपुर टोलनाके के नजदीक भारतमाला सडक़ पर अचानक कैंटर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया। जिसके चलते उसके मित्र की मौत हो गई।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm