बीकानेर: लापता युवक का सरकारी अस्पताल के शौचालय में मिला शव, मचा हडक़ंप, तीन दिन से लापता था युवक
बीकानेर अबतक. 20 अप्रैल
बीकानेर। पिछले तीन दिनों से लापता हुए युवक का शव सरकारी अस्पताल के शौचालय में मिलने से हडक़ंप मच गया। दरअसल, श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर का है। जहां स्थित सरकारी अस्पताल के शौचालय में वार्ड सात निवासी केशव शर्मा का शव मिला है। शव के बारे में उस वक्त पता चला जब सरकारी अस्पताल के शौचालय से दुर्गंध आने लगी। जब शौचालय को खोला गया तो उसमें शव मिला। ऐसे में अस्पताल में हडक़ंप मच गया। बता दें कि केशव शर्मा पिछले तीन दिनों से लापता था। बताया जा रहा है कि युवक आदतन नशा करता था। उसने इंजेक्शन भी लगा हुआ था। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि नशे की अत्यधिक डोज लेने की वजह से वह शौचालय में बेहोश होकर रह गया।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm