बीकानेर: डम्पर ने राहगीर युवक को मारी टक्कर, मौत
बीकानेर अबतक. 19 अप्रैल
बीकानेर। बीकानेर के नाल पुलिस थानान्तर्गत कावनी गांव में डम्पर ने राह चल रहे युवक को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। इस आशय की रिपोर्ट मृतक के भाई बांगड़सर गांव निवासी अली हसन ने पुलिस को दी है। रिपोर्ट में आरोपी डम्पर चालक को नामजद किया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक 18 अप्रैल को कावनी गांव में उसका भाई पैदल चल रहा था। इसी दौरान आरोपी डम्पर चालक नालबड़ी गांव निवासी प्रेमप्रकाश ने गफलत व लापरवाही से डम्पर चलाते हुए पैदल चल रहे उसके भाई को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी डम्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm