बीकानेर: पड़ौसी ने पहले किया फायर और फिर फसल को किया आग के हवाले
बीकानेर अबतक. 18 अप्रैल
बीकानेर। बीकानेर के शेरुणा पुलिस थाना क्षेत्र में फायर करने तथा फसल को जला देने का मामला सामने आया है। पीडि़त खेतूदेवी पत्नी चूनाराम है। जो कि बापेऊ की रहने वाली है। इसने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए अपने ही खेत पड़ौसी दीपाराम पुत्र लालाराम पर आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में आरोप लगाया कि 16 अप्रैल की रात को तकरीबन आठ बजे आरोपी उसके खेत में घुस आया तथा गालीगलौच करने लगा। जब पीडि़ता ने इसका विरोध किया तथा उसको रोकने का प्रयास किया तो आरोपी आग बबूला हो गया। आरोप है कि आरोपी ने पिस्तौल निकालकर फायर कर दिया तथा धमकी देते हुए खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग लगा दी। जिससे उसको खासा नुकसान हुआ है। बता दें कि दोनों ही पक्षों के बीच विवाद चल रहा है तथा एक-दूसरे के खिलाफ थाने में मामलें भी दर्ज है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm