बीकानेर में चाइनीज मांझा बेचते दो जनों को पुलिस ने दबोचा
बीकानेर अबतक. 17 अप्रैल
बीकानेर। बीकानेर में चाइनीज मांझा बेचते हुए पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। दरअसल, यह कार्रवाई कोटगेट थाना पुलिस ने की है। पुलिस के मुताबिक सूचना मिली कि पोस्ट ऑफिस के नजदीक दो जने चाइनीज मांझा बेच रहे है। इसकी सूचना मिलने के साथ पुलिस ने मौके पर दबिश देकर दोनों को दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी गंगाशहर निवासी संदीप जैन पुत्र नथमल जैन तथा फड़बाजार निवासी शंकर मोदी पुत्र लालचन्द मोदी है। इनके कब्जे से पुलिस ने 55 चाइनजी मांझा की गेडिय़ां मिली है। पुलिस के मुताबिक आरोपी प्लास्टिक बैग में चाइनीज मांझा लेकर खड़े थे।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm