

चैत्र नवरात्रा शुरू: देशनोक में मां करणी के दरबार में उमड़ी भक्तों की भीड़
बीकानेर अबतक. 09 अप्रैल
बीकानेर। चैत्र शुक्ल पक्ष की पहली तिथि को नव संवत्सर के साथ नवरात्रि पर्व आरंभ हो गया है। इसको लेकर देवी मंदिरों को विशेष रूप से सजाया तथा देवी मां का विशेष श्रृंगार किया गया है। उधर घरों में लोगों ने परम्परागत रूप से घट स्थापना कर नौ दिवसीय अनुष्ठान आरंभ कर दिए है।
विश्व प्रसिद्ध देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में सवेरे महाजोत के साथ भक्तों के दर्शनों के लिए कपाट खोल दिए गए है। सवेरे से ही मां करणी मंदिर में भक्तों का जमावड़ा आरंभ हो गया। मंदिर में मां के दर्शनों के लिए भक्तों की लम्बी-लम्बी कतारें लगी हुई है। भक्त परम्परागत रूप से मां करणी के दर्शन करने के साथ ही विशेष पूजन अर्चन कर रहे है। बीकानेर समेत पूरे देश भर से मां करणी के भक्त दर्शनों के लिए पहुंच रहे है। भक्तों के दर्शनों के लिए मंदिर में विशेष व्यवस्था व इंतजाम किए गए है। इस मौके पर मंदिर परिसर में नौ दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो गए है। अगले नौ दिनों तक अनुष्ठान जारी रहेंगे। नवरात्रि के मौके पर मंदिर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। वहीं मां करणी का विशेष श्रृंगार किया गया है।
दूसरी ओर लोगों ने विधिवत् रूप से मुर्हूत में अपने घरों में घट स्थापना कर अपनी ईष्ट देवी की आराधना व अनुष्ठान आरंभ कर दिए है। पहले नवरात्रा को लोगों ने उपवास रखा तो कई लोग नौ दिनों तक उपवास रखेंगे। इसको लेकर बीकानेर के जूनागढ़ स्थित करणी माता मंदिर, जूनागढ़ व विजय भवन स्थित प्राचीन मां करणी मंदिर तथा पवनपुरी स्थित नागणेचीजी मंदिर में भी बड़ी संख्या में भक्त दर्शनों के लिए पहुंच रहे है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm