बीकानेर में नव संवत्सर 2081 को लेकर निकलेगी धर्मयात्रा, होगी महाआरती
बीकानेर अबतक. 08 अप्रैल
बीकानेर। नव संवत्सर को लेकर बीकानेर में हर साल की तरह इस बार भी धर्मयात्रा निकाली जाएगी तथा शाम को महाआरती का आयोजन किया जाएगा। धर्मयात्रा की शुरुआती एमएम ग्राउंड से की जाएगी। जिसका समापन जूनागढ़ के सामने महाआरती के साथ होगा। इसको लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। बीकानेर को भगवा पताकाओं से सजाया गया है तथा जगह-जगह पोस्टर व बैनर लगाए गए है। बता दें कि वर्ष 2011 को बीकानेर में हिन्दू जागरण मंच ने इसकी शुरूआत की थी। तब से लेकर आज तक लगातार नव संवत्सर के मौके पर धर्मयात्रा व महाआरती का आयोजन किया जा रहा है। इसकी जानकारी रविवार को हिन्दू जागरण मंच की ओर प्रेस कॉफ्रेंस कर साझा की गई।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm