चूरू में गरजे पीएम मोदी कहा, ‘घमंडिया गठबंधन ने राम मंदिर को काल्पनिक बताया था’
बीकानेर अबतक. 05 अप्रैल
बीकानेर। लोकसभा चुनाव को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीकानेर संभाग के चूरू में जन सभा को सम्बोधित कर रहे है। मोदी ने कहा कि बीते दस सालों में हमने काम किया है, लेकिन ये बहुत कम है। अभी तक मोदी ने जो किया है, वे तो सिर्फ बड़ी होटलों में मिलने वाला स्टार्टर, अभी पूरी थाली तो बाकी है। उन्होंने तीन तलाक कानून पर कहा कि यह हमारी मुस्लिम बहनों की मदद कर रहा है। वे यह समझें कि यह तीन तलाक आपके जीवन पर तो खतरा था ही। मोदी ने आपकी रक्षा तो की है, लेकिन मोदी ने हर मुस्लिम परिवार की रक्षा की है। पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार, श्रीराम मंदिर तथा परिवारवाद को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि घमंडिया गठबंधन के लोगों ने भगवान श्रीराम मंदिर को काल्पनिक बताया था। कुछ दिनों पहले ही अयोध्या में श्रीराम मंदिर का सपना पूरा हुआ। कांग्रेस पार्टी खुलेआम हमारी आस्था का अपमान कर रही है। बता दें कि चूरू में पीएम मोदी चूरू से भाजपा उम्मीदवार देवेन्द्र झाझडिय़ा के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित किया। बता दें कि यहां के पूर्व सांसद राहुल कस्वां ने भाजपा का दामन छोड़ हाथ को पकड़ लिया था। कांग्रेस ने झाझडिय़ा के सामने कस्वां को टिकट दिया है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm