बीकानेर: बकरियों के बहाने रूकवाई गाड़ी, मारपीट, गाड़ी को पहुंचाया नुकसान
बीकानेर अबतक. 05 अप्रैल
बीकानेर। बकरियों के बहाने गाड़ी रुकवाने, मारपीट करने तथा गाड़ी को नुकसान पहुंचाने का मामला बज्जू पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट चक 08 डीओबीबी माणकासर निवासी राजूराम ने पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक अपनी गाड़ी से बज्जू की ओर आ रहा था। चक 08 डीओबीबी क्षेत्र में आरोपी इसी चक निवासी अजीत, पाडु, महावीर, भंवरसिंह, लक्ष्मण, सुखदेव, बजरंग सिंह व आनन्द सिंह ने बीच रास्ते में उसकी गाड़ी के आगे बकरियों को खड़ा कर दिया तथा उसकी गाड़ी को रूकवा लिया। आरोप है कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की तथा उसकी गाड़ी के टायर को क्षतिग्रस्त कर नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm