बीकानेर: पेशाब करने ट्रेन के टॉयलेट में गया मुसाफिर फिसला, मौत
बीकानेर अबतक. 04 अप्रैल
बीकानेर। बीकानेर के लालगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन के नजदीक ट्रेन में पेशाब करने के लिए ट्रेन के टॉयलेट में गए एक मुसाफिर की फिसलने से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक बंगाल के कूच बिहार क्षेत्र निवासी प्रनब बर्मन ट्रेन से बीकानेर आ रहा था। लालगढ़ रेलवे स्टेशन के नजदीक चलती ट्रेन के बाथरूम में वह अचानक फिसल गया। जिससे उसके सिर में चोटें आई। बीकानेर रेलवे स्टेशन पहुंचते-पहुंचते उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। जहां से उसके सीधे पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। उसके साथ उसका रिश्तेदार धनेश्वर बर्मन भी था। वह उसको लेकर अस्पताल पहुंचा। किंतु तब तक उसने दम तोड़ दिया था।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm