जब भी देता है छप्पर फाड़ के…25 साल बाद घर में गूंजी किलकारियां, एक साथ तीन बच्चों का जन्म
बीकानेर अबतक. 04 अप्रैल
बीकानेर। कहते है न कि भगवान जब भी देता है छप्पर फाड़ के देता है….। शादी होने के 25 साल तक संतान का सुख नहीं मिला और मिला तो एकसाथ तीन-तीन संतानों के रूप में। ऐसे में इस दंपत्ति की खुशियों का कोई ठिकाना नहीं रह गया है। दरअसल, मामला जोधपुर का है। जहां एकसाथ तीन बच्चों को जन्म देने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार महिला को 25 साल से संतान सुख नहीं मिल रहा था, जिसके बाद उनसे इलाज करवाया, और अब उसने तीन बच्चों को जन्म दिया है। शास्त्रीनगर स्थित कीर्ति आईवीएफ क्लीनिक में डॉ. कीर्ति गौड व डॉ. नयनिक गौड़ ने बताया किआईवीएफ तकनीक से डिलीवरी के बाद तीनों बच्चे व मां स्वस्थ्य हैं। एक साथ परिवार में तीन बच्चों की किलकारी गूंजने से दंपत्ति व उसका परिवार खुश है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार 25 साल के वैवाहिक जीवन के बाद 53 वर्षीय पिता व 44 वर्षीय माता के आईवीएएफ तकनीक से दो लड़कियां और एक लडक़ा हुआ। तीनों बच्चों का वजन 2 केजी तक है और तीनों बच्चे स्वस्थ हैं।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm