बहादुरी: पिता की जान बचाने के लिए पैंथर से भिड़ गया बेटा, वीडियो हो रहा है तेजी से वायरल
बीकानेर अबतक/उदयपुर. 03 अप्रैल
दो दिन पहले राजस्थान के डूंगरपुर जिले में पैंथर और इंसान के बीच जंग की खबर सामने आई थी। इस दिलेरी की खबर को लोग अभी तक पूरी तरह से अपने जहन से हटा भी नहीं पाए है कि एक ओर खबर उदयपुर से सामने आई है। जहां एक बेटा अपने पिता को बचाने के लिए पैंथर से भिड़ गया। इसका वीडियो भी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। बाद में मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पांच घंटे का रेस्क्यू कर पैंथर को दबोच लिया।
दरअसल, मामला उदयपुर के फलासिया क्षेत्र की ग्राम पंचायत मादला के उमरिया गांव का है। जहां आबादी क्षेत्र में पैंथर ने दिनभर आतंक मचाते हुए दो ग्रामीणों पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पैंथर ने खेत पर कार्य कर रहे हकरा (46) पुत्र भेरा सागिया पर पैंथर ने अचानक हमला कर दिया। जिससे उसके कंधे पर गंभीर चोट आई व शरीर के अन्य हिस्सों पर पंजे के निशान हो गए। हकरा के चिल्लाने पर उसका बेटा दिनेश सागिया कुल्हाड़ी लेकर बीच बचाव करने पहुंचा। दिनेश ने अपनी जान जोखिम में डाल पिता को बचा लिया, फिर पैंथर जंगल में भाग गया। क्षेत्रीय वन अधिकारी दिलीप गुर्जर ने बताया कि सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंची, करीब पांच घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उसे दबोच लिया गया। टीम ने योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर गन से निशाना साधकर ट्रेंकुलाइज किया। इसके बाद टीम उसे उदयपुर ले गई। इस दौरान पैंथर को देखने आसपास पहाड़ी पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। क्षेत्रीय वनाधिकारी गुर्जर ने बताया कि पैंथर नर है और उसकी उम्र करीब 8 वर्ष है। पैंथर के पकड़े जाने के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों एवं वन विभाग की टीम ने राहत की सांस ली।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm