बीकानेर: मामूली कहासुनी के बाद चाचा ने भतीजे को मारी गोली, मौत
बीकानेर अबतक. 02 अप्रैल
बीकानेर। बीकानेर संभाग के अनूपगढ़ जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां मंगलवार को आपसी विवाद के चलते एक चाचा ने अपने भतीजे को गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसकी इत्तिला मिलने के साथ मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
सूत्रों के मुताबिक श्रीविजयनगर क्षेत्र के गांव 33 जीबी का है। जहां सवेरे भतीजे का अपने चाचा के साथ विवाद हो गया और तैश में आकर चाचा ने उसको गोली मार दी। लोग उसको लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। 33 जीबी निवासी गुरदेव सिंह (45) हमेशा की तरह मंगलवार को अपने काम काज के लिए जा रहा था। इस दौरान उसकी अपने चाचा लड्डू बाबा के साथ कहासुनी हो गई। यह कहासुनी इतनी अधिक बढ़ गई कि तैश में आकर लड्डू बाबा ने गुरुदेव सिंह पर बंदूक से फायर कर दिया। इससे गुरुदेव सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm