

बीकानेर: शादी के लिए लडक़ी देखने गया था लडक़ा, हो गया अपहरण और फिर…
बीकानेर अबतक. 31 मार्च
बीकानेर। जामसर थाना पुलिस ने हनीट्रैप गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने पंजाब से गिरोह की एक महिला समेत पांच जनों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को शनिवार देर रात पुलिस जामसर लेकर आई। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि हनुमानगढ़ के मसीतावाली निवासी महिला नरेन्द्र कौर, अनूपगढ़ निवासी परमजीत सिंह, फिरोजपुर निवासी भूपेन्द्र सिंह व बलदेव सिंह, अबोहर निवासी चुन्नीलाल को पंजाब के फिरोजपुर से गिरफ्तार किया गया है।
परिवादी लालूराम ने बताया कि उसके बड़े भाई फूसाराम माली की शादी नहीं हो रखी है। वह 26 मार्च को लूणकरनसर जाने का कह कर घर से निकला। शाम तक वह वापस घर नहीं आया। उसे फोन किया, तो उसने रिसीव नहीं किया। 28 मार्च को फूसाराम के मोबाइल से परिवादी लालूराम के मोबाइल पर फोन आया। तब फूसाराम ने कहा कि उसे बठिंडा में बंधक बना लिया है और मारपीट कर रहे हैं। चार लाख रुपए मांग रहे हैं, इन्हें रुपए दे दो और मुझे छुड़ा कर ले जाओ। घटना का पता चलने पर पुलिस ने रात दो बजे ही टीम को सूचना व मोबाइल नंबरों की डिटेल के आधार पर पंजाब के लिए रवाना कर दिया। पुलिस टीम वहां सुबह पहुंच गई और आरोपियों को दबोच लिया और बंधक फूसाराम को सकुशल छुड़ा कर जामसर ले आई।
फूसाराम के फोन से जब दूसरी बार परिवादी लालूराम के मोबाइल पर फोन आया, तो फोन करने वालों ने कहा कि आरोपी के खिलाफ थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवा रहे हैं। चार लाख रुपए खाते में डलवा दो, तो राजीनामा लिखकर फ्री कर देंगे। इस पर परिवादी ने कुछ रुपयों की व्यवस्था का शनिवार को बैंक में रुपए जमा कराने की कोशिश की। बैंक में किसी कारण वश रुपए जमा नहीं होने पर वे परेशान हो गए और अपने किसी परिचित को पूरी घटना बताई। तब वह उन्हें जामसर थाने ले गया। बाद में फोन आने पर परिवादी ने पुलिस के कहे अनुसार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर नहीं होने पर नकदी लेकर आने की बात कही। तब आरोपियों को शक हो गया। आरोपियों ने अपने फोन बंद कर लिए।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 26 मार्च की सुबह उसके पास आरोपियों का फोन आया कि लडक़ी दिखाएंगे, भठिंडा आ जाओ। तब वह ट्रेन से बठिंडा चला गया। वहां पहुंचने पर उसे महिला नरेन्द्र कौर मिली। वह उसे अपने साथ एक गाड़ी के पास ले गई, जहां गाड़ी में पहले से चार व्यक्ति बैठे थे। यह लोग उसे जबरन गाड़ी में डालकर सुनसान जगह पर ले गए और वहां उसके हाथ-पैर बांधकर मारपीट की। उसे बंधक बना लिया। फूसाराम के एक महिला के साथ अश्लील वीडियो बनाए व फोटो खींच लिए। आरोपियों ने उसके भाई को फोन कर रुपयों की डिमांड की। रुपए नहीं देने पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने की धमकी दी।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm