चुनाव: मतदान से पहले ही जीत गए आठ उम्मीदवार, 19 को होना था मतदान
न्यूज नेटवर्क. 30 मार्च
लोकसभा चुनाव के साथ-साथ अरुणाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही भारतीय जनता पार्टी के आठ उम्मीदवारों ने जीत हासिल कर ली है। दरअसल, विपक्षी दलों की ओर से नाम निर्देशन पत्र वापस लेने तथा नाम निर्देशन पत्र खारिज हो जाने की वजह से प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू समेत आठ उम्मीदवार निर्विरोध जीत गए। इससे पहले वर्ष 2011 में भी उन्होंने मुक्तों सीट से निर्विरोध उप चुनाव जीता था, जब उनके पिता और पूर्व सीएम दोरजी खांडू की हेली कॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु के बाद यह सीट खाली हो गई थी।
अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू मुक्तों विधानसभा सीट, ऐर हेज अप्पा जोरो सीट से, रोइंग सीट से मुच्चू मीठी, सगाली सीट से एर रातू ऐची, ईटानगर सीट से तेजी कासो, ताली सीट से जिक्के ताको, तलिहा सीट से न्यातो डुकोम ने निर्विरोध जीत दर्ज की है। वहीं हयुलियांग विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार दासंगलू पुल ने भी जीत दर्ज की है। बताया जा रहा है कि इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ने अपना नाम निर्देशन पत्र वापस ले लिया था। बता दें कि 60 सीटों वाली अरुणाचल विधानसभा तथा दो लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 19 मार्च को चुनाव होने है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm