बीकानेर: घर में घुसकर 9 वीं कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म, परिजनों ने आरोपी को पकड़ा
बीकानेर अबतक. 30 मार्च
बीकानेर। घर में घुसकर कक्षा 9 में अध्ययनरत एक 17 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। किशोरी के चिल्लाने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने आरोपी को धरदबोचा।
दरअसल, मामला बीकानेर संभाग के चूरू जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र का है। नाबालिग किशोरी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। रिपोर्ट में बताया कि उसके सभी परिजन रात को घर के चौक में सो गए। आरोप है कि इसी दौरान निर्वस्त्र आरोपी उसके घर में घुस आया और उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने जब शोर मचाया तो परिजन दौडक़र पहुंचे और आरोपी को धरदबोचा। पूछने पर आरोपी ने अपना नाम नहीं बताया। तलाशी लेने पर उससे मिले आधार कार्ड पर भागुराम लिखा मिला। फिलहाल पुलिस आरोपी को पकडक़र पुलिस थाने ले गई।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm