बीकानेर: कांग्रेस प्रत्याशी गोविन्द राम मेघवाल पर शपथ पत्र में अपराधिक रिकॉर्ड छुपाने का आरोप
बीकानेर अबतक. 29 मार्च
बीकानेर। बीकानेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी गोविन्दराम मेघवाल पर उनकी ओर से दाखिल किए गए नाम-निर्देशन पत्र में अपराधिक शपथ पत्र संबंधी शपथ-पत्र में अपराधिक रिकॉर्ड छुपाने का आरोप भारतीय जनता पार्टी ने लगाए है। इस आशय की जानकारी भाजपा के जिला प्रवक्ता अशोक प्रजापत ने प्रेस कॉफ्रेंस कर दी है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी गोविन्दराम मेघवाल की ओर से दिए गए शपथ पत्र में अपराधिक रिकॉर्ड संबंधी तथ्य छुपाए है। उनकी जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में हिस्ट्रीशीट खुली हुई है तथा कई मामलें कोर्ट में विचाराधीन चल रहे है। जिसकी जानकारी गोविन्दराम मेघवाल ने अपने शपथ पत्र में नहीं दी है। ऐसे में उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो तथा उनका नाम निर्देशन पत्र खारिज किया जाए। प्रजापत ने बताया कि उक्त संदर्भ की शिकायत राष्ट्रीय व राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी गई है। कार्रवाई नहीं होने पर कोर्ट की शरण ली जाएगी।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm