बीकानेर: शादी के घर में बड़ा हादसा होते-होते सूझबूझ से टला…
बीकानेर अबतक. 29 मार्च
बीकानेर। बीकानेर जिले में एक बार फिर शादी के घर में उस वक्त बड़ा हादसा होते-होते सूझबूझ से टल गया, जब शादी की तैयारियों के बीच रिसाव के चलते गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। इससे एकबारगी हडक़ंप मच गया। किंतु इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायरमैन ने अपनी सूझबूझ से हादसा होने से बचा लिया। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
दरअसल, नोखा स्थित बाबा छोटूनाथ स्कूल के नजदीक स्थित नारायण विश्नोई के घर पर शादी की तैयारियां चल रही थी। इसी दौरान गैस सिलेंडर लिकेज होने के कारण सिलेंडर ने आग पकड़ ली। इसकी सूचना मिलने के साथ फायरमैन बजरंग चिताणा तुरंत मौके पर पहुंचे जहां आग को काबू में कर बड़ा हादसा होने से बचा लिया। बजरंग ने बताया कि इससे पहले गाय व भैंस को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया तथा उसके बाद गैस सिलेंडर को डिस्पॉज किया गया।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm