बीकानेर: डूबने से 23 साल की विवाहिता की मौत, डिग्गी से पानी भरने के लिए गई थी
बीकानेर अबतक. 28 मार्च
बीकानेर। नापासर पुलिस थाना क्षेत्र में पानी में डूबने से 23 वर्षीय विवाहिता की मौत हो गई। इस आशय की मर्ग रिपोर्ट मृतका के पिता ने थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक हिम्मतासर गांव की रोही स्थित खेत में बनी डिग्गी से उसकी बेटी प्रेमी पत्नी शंकरलाल पानी भरने के लिए गई थी। जहां उसका पांव फिसल गया और वह डिग्गी में गिर गई। उसको निकालकर अस्पताल लेकर गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm