बीकानेर के इस क्षेत्र में अवैध हथियार लेकर घूम रहे युवक को पुलिस ने दबोचा
बीकानेर अबतक. 28 मार्च
बीकानेर। बीकानेर के कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र में अवैध हथियार लेकर घूम रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गश्त के दौरान पुलिस ने की है। पुलिस के मुताबिक गश्त के दौरान धोबीतलाई क्षेत्र में एक युवक को रोका। किंतु वह पुलिस को देखकर भागने लगा। ऐसे में पुलिस ने उसका पीछा कर धोबी तलाई निवासी चेतन सिंह उर्फ चिंटू को पकड़ उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवक के पास एक अवैध पिस्टल मिली। युवक पिस्टल किससे और क्यों लाया, इस बारे में पड़ताल की जा रही है। युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm