बीकानेर: फागोत्सव के दौरान कोडमदेसर में चाकूबाजी करने वाला आया पुलिस की गिरफ्त में
बीकानेर अबतक. 27 मार्च
बीकानेर। बीकानेर के कोडमदेसर स्थित भैंरूजी मंदिर परिसर में फागोत्सव के दौरान चाकूबाजी करने वाले को गजनेर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि आरोपी के हमले से एक जना गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसको पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां पर्चा बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी की सीसीटीवी फुटैज के आधार पर पहचान कर उसको गिरफ्तार कर लिया।
गजनेर के थानाधिकारी राकेश स्वामी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राहुल जीनगर (22) पुत्र अशोक कुमार जीनगर है। जो कि जीनगरों का मोहल्ला, गोपेश्वर बस्ती गंगाशहर का रहने वाला है। उनके मुताबिक कोडमदेसर स्थित भैरूजी मंदिर में फागोत्सव चल रहा था। इसी दौरान आरोपी ने इन्द्रा कॉलोनी निवासी जयप्रकाश के साथ मारपीट कर उसको चाकू मार दिया। पुलिस के मुताबिक दोनो एक-दूसरे से अनजान थे। मामूली बात को लेकर धक्का-मुक्की हो गई तथा राहुल के पास पहले से ही चाकू था। उसने चाकू से जयप्रकाश पर वार किया। जिससे वह घायल हो गया। उसको तुरंत पीबीएम अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm