

बीकानेर: तीन भाइयों ने मिलकर लाठी व रॉड से की मारपीट, छीन ली सोने की चेन
बीकानेर अबतक. 27 मार्च
बीकानेर। लूणकरनसर पुलिस थाना क्षेत्र में तीन सगे भाइयों ने एक जने के साथ लाठी व रॉड से मारपीट कर उससे सोने की चेन छीन ली। पुलिस ने तीनों भाइयों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया है। इस आशय की रिपोर्ट सुरनाणा निवासी श्योपत सिंह ने थाने में दी है।
वारदात चक 03 आरडी स्थित एक प्राइवेट डेयरी की है। आरोप है कि लूणकरनसर निवासी मूलाराम, कुंभाराम व रामदयाल पुत्रगण मोहनराम ने उसके साथ लाठी व रॉड के साथ मारपीट की तथा उसके गले में पहनी सोने की चेन तोड़ छीनकर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm