

बीकानेर में होली पर हुड़दंग करने वाले एक दर्जन बदमाशों पर पुलिस का काबू, तीन वाहन किए जब्त
बीकानेर अबतक. 26 मार्च
बीकानेर। बीकानेर में रंगों का त्योहार हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इसी बीच होली के रंगों की आड़ में हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रही। सदर थाना पुलिस ने होली पर हुड़दंग करने वाले एक दर्जन बदमाशों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर स्कार्पियो, कार समेत तीन वाहन जब्त किए है।
पुलिस के मुताबिक होली पर हुड़दंग करने पर सर्वोदय बस्ती निवासी उमेश, पुरानी गिन्नाणी निवासी श्रवण, रोशनी घर चौराहा क्षेत्र निवासी अमीन अली, माजिद अली, साहित अली, श्याम सुन्दर, रानीसर बास निवासी विनोद, पुरानी गिन्नाणी निवासी हितेश, मुक्ता प्रसाद नगर निवासी करण, चौतीना कुआं क्षेत्र निवासी विजय कुमार, दर्शन केवल, निकसाई रेगवाल को गिरफ्तार कर पुलिस ने इनके कब्जे से स्कार्पियो, कार व अन्य वाहन जब्त किए है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm