बीकानेर: मकान की छत्त से गिरने पर चार वर्षीय बालिका की मौत
बीकानेर अबतक. 26 मार्च
बीकानेर। बीकानेर के लूणकरनसर पुलिस थानान्तर्गत मकान की छत्त से नीचे गिरने से एक चार वर्षीय बालिका की मौत हो गई। इस आशय की मर्ग रिपोर्ट थाने में दर्ज की गई है।
दरअसल, मामला खोखराना गांव का है। जहां बालाराम जाट की चार वर्षीय बेटी सुमन का पांव फिसल गया। जिससे वह सीधे छत्त से नीचे आ गिरी। नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई। इस आशय की मर्ग रिपोर्ट रुपाराम ने पुलिस थाने में दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm