बीकानेर: ग्राहक बनकर आई महिलाओ ने दुकानदार को लगाया चूना, चांदी के गहने समेट हुई फरार
बीकानेर अबतक. 22 मार्च
बीकानेर। ग्राहक बनकर आई महिलाएं दुकानदार को चूना लगा गई। वारदात का उस वक्त पता लगा जब दुकानदार ने मिलान किया तो कुछ गहने कम मिले। जब उसने सीसीटीवी फुटैज खंगाले तो उसके होश उड़ गए। फुटैज में यह महिला गहने चोरी करती हुई पाई गई। इस आशय की रिपोर्ट दुकानदार राजेन्द्र पुत्र कृष्णलाल ने पुलिस थाने में दी है। दरअसल, वारदात छह दिन पुरानी है, किंतु मामला अब दर्ज करवाया गया है।
यह वारदात बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर में शहर के महावीर दल मंदिर के बाद एक ज्वैलरी की दुकान की है। रिपोर्ट के मुताबिक उसकी राजेन्द्र ज्वैलर्स नाम से दुकान है। जहां महिलाएं खरीदारी के लिए उसकी दुकान आई थी, किंतु बिना कुछ खरीदे ही वे लौट गई। रिपोर्ट के मुताबिक 16 मार्च को दो महिलाएं, एक 10 साल की बच्ची तथा एक-दो अन्य लोग उसकी दुकान पर पहुंचे। इन्होंने पायजेब समेत चांदी के अन्य जेवर खरीदने की बात कहीं। उसने पायजेब समेत चांदी के जेवर काउंटर पर रख दिए। ये महिलाओं कुछ देर बाद बिना कुछ खरीदे बैरंग लौट गई। दुकानदार के मुताबिक जब उसने गहने संभाले तो 300 ग्राम की दो चांदी की पायजेब, 200 ग्राम वजन के 8 चांदी के अंगूठा सेट गायब मिले। जब उसने सीसीटीवी फुटैज खंगाला तो महिलाएं सामान चोरी करती हुई नजर आई। पुलिस ने रिपोर्ट पर अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm