बीकानेर: पहले फोन कर बुलाया फिर साथ बैठकर पी दारू और उसके बाद…
बीकानेर अबतक. 22 मार्च
बीकानेर। शहर तो शहर अब गांवों में भी अपराध प्लांड हो रहा है। कुछ ऐसा ही एक मामला नोखा पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। जहां पहले परिवादी को फोनकर बुलाया और फिर उसके बाद साथ बैठकर शराब पी, बाद में नगदी, मोबाइल व सोने की चेन छीन ली गई। इस आशय का मामला थाने में इस्तगासे के जरिए दर्ज किया गया है। इस्तगासे में जेतनगर निवासी करणी सिंह पुत्र हनुमान सिंह ने बताया कि वारदात 5 फरवरी मैयासर गांव की है। रिपोर्ट में बताया कि इस दिन वह अपने घर में अपने भाई के साथ बैठा हुआ था। इसी दौरान गुमान सिंह ने फोन कर उसको बाजार बुलाया। उसके बाद गुमान सिंह का बेटा स्वरूप सिंह बातों में उलझाकर उसको खेत ले गया। जहां पहले से मैयासर गांव में रहने वाले स्वरूप सिंह, शिशपाल सिंह, पृथ्वी सिंह व मनोहर सिंह बैठे हुए थे। आरोप है कि जहां आरोपियों ने उसको जबरन शराब पिलाई तथा उसके साथ थाप-मुक्कों से मारपीट की। आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसकी जेब में रखे 40 हजार रुपये, मोबाइल, सोने की चेन जबरदस्ती छीन ली। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm