बीकानेर में खाटू श्याम बाबा मंदिर के आगे हाइवे पर थमकर रह गया काफिला
बीकानेर अबतक. 21 मार्च

बीकानेर। बीती रात जयपुर रोड पर काफिला व लोग जहां थे। वहीं थमकर रह गए। ऐसा नजारा बीकानेर में जयपुर रोड स्थित बाबा खाटू श्याम मंदिर के आगे देखने को मिला। अवसर था बाबा खाटू श्याम का जन्मदिन। पूरा बीकानेर शहर बाबा खाटू श्याम के दर्शनों के लिए उमड़ पड़ा। दरअसल, बाबा खाटू श्याम को श्री कृष्ण का अवतार इस कलयुग में माना जाता है। यह फाल्गुन का महीना चल रहा है मान्यता है कि फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के दिन बाबा खाटू श्याम को श्री कृष्ण ने श्याम अवतार होने का वरदान दिया था। इसलिए इस दिन बाबा श्याम का जन्मदिन बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है।
बाबा खाटू श्याम के जन्मदिन के मौके पर जयपुर रोड स्थित बाबा के धाम को विशेष रूप से रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया। बाबा खाटू श्याम का विशेष श्रृंगार किया गया। इस मौके पर बाबा खाटू श्याम का मेला भरा। यूं तो दिनभर से बाबा के भक्तों का तांता लगा रहा। किंतु शाम होने के साथ-साथ मेला पूरा परवान चढ़ गया। आलम ये था कि खाटू श्याम बाबा के मंदिर के आगे जयपुर रोड पर पैर रखने तक की जगह नहीं थी। मंदिर, मंदिर परिसर से लेकर हाइवे से तकरीबन आधा से एक किलोमीटर तक जाम लग गया। वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे थे। जाम में फंसे लोगों को मंदिर तक पहुंचने में आधा घंटा लग गया। वाहनों की लम्बी-लम्बी कतारें लग गई। बाद में पुलिस ने मोर्चा संभाला और व्यवस्था बनाई तब तकरीबन आधा-एक घंटे बाद हाइवे पर यातायात सुचारू हो पाया।
बाबा खाटू श्याम के जन्मदिन के मौके पर बीकानेर समेत आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु खाटू श्याम बाबा के दर्शनों के लिए पैदल पहुंचे।
दूसरी ओर खाटू श्याम बाबा मंदिर परिसर में भक्तों ने एक-दूसरे के साथ जमकर होली खेली। इस मौके पर चंग पर धमाळ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लोग थिरकते हुए नजर आए।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm