बीकानेर: जुए पर बड़ी कार्रवाई, 11 जुआरी पकड़े, एक लाख से भी अधिक नगदी जब्त
बीकानेर अबतक. 21 मार्च
बीकानेर। नयाशहर पुलिस थानान्तर्गत जस्सूसर गेट क्षेत्र में उस वक्त हडक़ंप मच गया। जब पुलिस ने जुए पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 जुआरी के साथ एक लाख रुपये से अधिक की नगदी जब्त की है। दरअसल, यह कार्रवाई जिला स्पेशल टीम व नयाशहर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से की है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिला स्पेशल टीम के कांस्टेबल लखविन्द्र सिंह की इत्तिला पर यह कार्रवाई हुई है।
सूचना मिलने के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने जुआरियों को चारों ओर से घेर लिया। हालांकि जुआरियों ने भागने की कोशिश की, किंतु कामयाब नहीं हो सके। पुलिस ने मौके पर जुआ खेल रहे सभी 11 जुआरियों को पकड़ते हुए इनके कब्जे से एक लाख रुपये से अधिक की नगदी व ताश बरामद की है। पकड़े गए लोगों की संख्या अधिक होने के कारण इनको दो गाडिय़ों में डालकर पुलिस को ले जाना पड़ा। बताया जा रहा है कि जस्सूसर गेट क्षेत्र में लम्बे समय से जुआ खेलने का इनपुट पुलिस को मिल रहा था।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm