बीकानेर: जिंदा जल गया पूरा परिवार, पांच लोगों की मौत, रात को सोते वक्त हुआ हादसा
बीकानेर अबतक/ जयपुर 21 मार्च
रात को गहरी नींद में सो रहे एक परिवार के लिए उसका घर ही लाक्षागृह बन गया। पूरा का पूरा परिवार जिंदा जल गया। दरअसल, रात को परिवार गहरी नींद में सो रहा था। अचानक घर में आग लग गई। जिसकी वजह से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई।
दरअसल, मामला प्रदेश की राजधानी जयपुर का है। जहां विश्वकर्मा पुलिस थानान्तर्गत जैसल्या गांव के एक घर में बीती रात को अचानक आग लग गई। इसकी सूचना मिलने के साथ मौके पर दमकलें पहुंची। किंतु तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इस घर में गहरी नींद में सो रहे एक ही परिवार के पांच सदस्य आग में जिंदा जल गए। आग पर कड़ी मशक्कत से काबू पाया गया। उसी के बाद ही शवों को बाहर निकाला जा सका। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के मधुबनी निवासी एक परिवार किराए के मकान में रह रहा था। परिवार में तीन बच्चों के साथ माता-पिता रह रहे थे। देर रात को यह सारे लोग गहरी नींद में सो रहे थे। देर रात को अचानक लगी आग ने परिवार के इन सभी सदस्यों को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि परिवार के सदस्यों ने किसी तरह से मकान के कोने में बैठकर बचने का प्रयास किया। किंतु वे बच नहीं पाए। फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।हादसे में राजेश (26), उसकी पत्नी रूबी (24), बेटी ईशु (7), बेटा दिलखुश (2) और 1 साल की बच्ची खुशी की मौत हुई है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm